कीटनाशक खाने से युवक गंभीर

डुमरी. डुमरी थाना क्षेत्र के भरखर में गुरूवार को एक युवक ने कीटनाशक खा लिया. बताया जाता है कि भरखर निवासी महेंद्र रजक का 20 वर्षीय पूत्र कोलेश्वर रजक ने आज घर में रखे कीटनाशक खा लिया. कीटनाशक खाने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए घुजाडीह स्थित मिना जेनरल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 8:02 PM

डुमरी. डुमरी थाना क्षेत्र के भरखर में गुरूवार को एक युवक ने कीटनाशक खा लिया. बताया जाता है कि भरखर निवासी महेंद्र रजक का 20 वर्षीय पूत्र कोलेश्वर रजक ने आज घर में रखे कीटनाशक खा लिया. कीटनाशक खाने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए घुजाडीह स्थित मिना जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया. समाचार लिखे जाने तक कीटनाशक खाने के कारणों का पता नहीं चल सका था. संवाददाता-सतीश