सड़क हादसा में जोड़::::एक की मौत
बिरनी. बिरनी थानांतर्गत बाराडीह के पास मंगलवार की शाम को सड़क दुर्घटना हुई. इसमें आठ वर्षीय रवि कुमार वर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि सरिया के चंद्रमारनी निवासी राजेंद्र वर्मा अपने दो पुत्र व पत्नी के साथ बाइक (जेएच 10 एन 2649) से पोखरिया से अपने घर चंद्रमारनी लौट […]
बिरनी. बिरनी थानांतर्गत बाराडीह के पास मंगलवार की शाम को सड़क दुर्घटना हुई. इसमें आठ वर्षीय रवि कुमार वर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि सरिया के चंद्रमारनी निवासी राजेंद्र वर्मा अपने दो पुत्र व पत्नी के साथ बाइक (जेएच 10 एन 2649) से पोखरिया से अपने घर चंद्रमारनी लौट रहे थे. इसी क्रम में बाराडीह के पास उनकी बाइक एक पॉकलेन मशीन से टकरा गयी. इससे मौके पर ही उसके पुत्र रवि कुमार वर्मा की मौत हो गयी, वहीं सभी घायल हो गये. घायलों को पीएचसी बिरनी में भरती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि बाराडीह के पास कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. सड़क किनारे ही एक पॉकलेन मशीन खड़ी थी. राजेंद्र वर्मा बाइक के साथ चंद्रमारनी लौट रहे थे. इसी क्रम में उनकी बाइक पॉकलेन मशीन से टकरा गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा को लेकर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद बगोदर विधायक नागेंद्र महतो व थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम लगा हुआ था.
