युवा महोत्सव के अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट
सलगाडीह ने कौशिलवा की टीम को दो गोल से हरायाचित्र परिचय : 21- टूर्नामेंट में भाग लेती खिलाड़ी, 22 – विजेता खिलाड़ी तिसरी. स्वयं सेवी संस्था दलित विकास बिंदु व चाइल्ड फंड इंडिया द्वारा युवा महोत्सव के अवसर पर सलगाडीह मैदान में लड़का व लड़कियों के बीच अलग-अलग फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. लड़कियों […]
सलगाडीह ने कौशिलवा की टीम को दो गोल से हरायाचित्र परिचय : 21- टूर्नामेंट में भाग लेती खिलाड़ी, 22 – विजेता खिलाड़ी तिसरी. स्वयं सेवी संस्था दलित विकास बिंदु व चाइल्ड फंड इंडिया द्वारा युवा महोत्सव के अवसर पर सलगाडीह मैदान में लड़का व लड़कियों के बीच अलग-अलग फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. लड़कियों के लिए आयोजित टूर्नामेंट में कौशिलवा, कोरचांचो, जीनाडीह व सलगाडीह की टीम ने हिस्सा लिया. फाइनल मैच कौशिलवा व सलगाडीह के बीच खेला गया. इस दौरान ज्योति किशोरी क्लब सलगाडीह ने पेनाल्टी शूट में 3-1 से जीत दर्ज की. लड़कों के लिए आयोजित टूर्नामेंट में जगरनाथा, ओरचोथे, दुधनिया, लक्षुरायडीह, सलगाडीह, बसतीकुड़ा व चकलमुंडा की टीम के बीच 25 जनवरी को मैच का आयोजन किया जायेगा. आयोजकों ने बताया कि विजेता टीम को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा. टूर्नामेंट को सफल बनाने में संस्था के जयराम, मुकेश तिवारी, संजय, मेरी किस्कू, विनोद कुमार, राहुल देव आदि का योगदान सराहनीय रहा.
