नगर विकास मंत्री से मिला फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल

गिरिडीह. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल रांची में नगर विकास मंत्री से मिला और नगर पर्षद कर्मियों का बकाया वेतन व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की सेवा नियमित करने की मांग की. विभागीय मंत्री ने प्राथमिकता के साथ सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. वार्ता के दौरान संरक्षक अशोक सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:03 PM

गिरिडीह. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल रांची में नगर विकास मंत्री से मिला और नगर पर्षद कर्मियों का बकाया वेतन व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की सेवा नियमित करने की मांग की. विभागीय मंत्री ने प्राथमिकता के साथ सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. वार्ता के दौरान संरक्षक अशोक सिंह ने कनीय अभियंता सलाही फिरोज की बरखास्तगी पर भी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने कहा कि बगैर स्पष्टीकरण दिये उन्हें बरखास्त कर दिया गया है. मंत्री ने बरखास्तगी मामले की जांच व एनआरएचएम कर्मियों के लंबित मांगों को पूरा करने का भी आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री लखन हरिजन, अनूप लाल हरी, मृत्युंजय सिंह, अशोक हाड़ी आदि शामिल थे.