फ्रेंचाइजी डाक घर कार्यालय का उद्घाटन

चित्र परिचय : 10 – फ्रेंचाइजी डाक घर का उद्घाटन करते डाक अधीक्षक भेलवाघाटी. देवरी प्रखंड के बेहराडीह व गलफुलिया में डाक अधीक्षक राजीव कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को फ्रेंचाइजी डाक घर कार्यालय का उद्घाटन किया. डाक अधीक्षक ने कहा कि सुदूरवर्ती गांवों के लोग डाक घर की सेवा का लाभ उठायें. अब फ्रेंचाइजी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 9:03 PM

चित्र परिचय : 10 – फ्रेंचाइजी डाक घर का उद्घाटन करते डाक अधीक्षक भेलवाघाटी. देवरी प्रखंड के बेहराडीह व गलफुलिया में डाक अधीक्षक राजीव कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को फ्रेंचाइजी डाक घर कार्यालय का उद्घाटन किया. डाक अधीक्षक ने कहा कि सुदूरवर्ती गांवों के लोग डाक घर की सेवा का लाभ उठायें. अब फ्रेंचाइजी के लोग लाभुक के घर जाकर रजिस्ट्री, पार्सल, डाक जीवन बीमा तथा बीमा की राशि प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी कार्यालय में स्पीड पोस्ट की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. मौके पर सहायक डाक अधीक्षक राजेश पाठक, चतरो के पोस्ट मास्टर विनय वर्णवाल, राजकुमार साव, श्यामसुंदर साव, फ्रेंचाइजी के सुरेश सिंह एवं आशीष हेंब्रम उपस्थित थे.