बरमसिया में छात्र ने लगायी फांसी

गिरिडीह : ताराटांड़ थाना इलाके के बरमसिया की एक युवती ने बुधवार की देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. इस संदर्भ में मृतका मोनिका मूमरू पिता बाबूराम मूमरू के परिजनों ने बताया कि मोनिका हजारीबाग में रह कर पढ़ती थी. पिछले कुछ दिनों से वह कुछ चिंता में थी.... कुछ दिनों पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2013 4:16 AM

गिरिडीह : ताराटांड़ थाना इलाके के बरमसिया की एक युवती ने बुधवार की देर रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. इस संदर्भ में मृतका मोनिका मूमरू पिता बाबूराम मूमरू के परिजनों ने बताया कि मोनिका हजारीबाग में रह कर पढ़ती थी. पिछले कुछ दिनों से वह कुछ चिंता में थी.

कुछ दिनों पूर्व से वह गांव कर रह रही थी. बुधवार की रात को मोनिका खाना खाकर अपने कमरे में चली गयी. सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा को तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ते पर मोनिका फंदा लगा कर छत से झूलती दिखायी पड़ी.

घटना की सूचना ताराटांड़ थाना प्रभारी राणा प्रताप को दी गयी. पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.