दूसरे दिन भी हुई चादरपोशी–

जमुआ. लंगटा बाबा समाधि स्थल पर दूसरे दिन मंगलवार को भी चादरपोशी हुई. इस दौरान हजारों लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया. बीडीओ तेज कुमार हस्सा, थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, मुखिया शंभुनाथ साहू की देखरेख में भंडारा का आयोजन हुआ....

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:03 PM

जमुआ. लंगटा बाबा समाधि स्थल पर दूसरे दिन मंगलवार को भी चादरपोशी हुई. इस दौरान हजारों लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया. बीडीओ तेज कुमार हस्सा, थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, मुखिया शंभुनाथ साहू की देखरेख में भंडारा का आयोजन हुआ.