261 स्कूल के बच्चों को मिला चावल व राशि

गिरिडीह : शुक्रवार को जिले के 261 स्कूल के बच्चों के बीच उनके घर-घर जाकर चावल का वितरण किया गया. कक्षा एक से पांच में 16391 बच्चों के बीच 131.13 क्विंटल तथा कक्षा छह से आठ में 9161 बच्चों के बीच 109.93 क्विंटल चावल दिया गया. कक्षा एक से पांच में 2,03,213.32 रुपये तथा कक्षा […]

By Prabhat Khabar | April 4, 2020 3:08 AM

गिरिडीह : शुक्रवार को जिले के 261 स्कूल के बच्चों के बीच उनके घर-घर जाकर चावल का वितरण किया गया. कक्षा एक से पांच में 16391 बच्चों के बीच 131.13 क्विंटल तथा कक्षा छह से आठ में 9161 बच्चों के बीच 109.93 क्विंटल चावल दिया गया. कक्षा एक से पांच में 2,03,213.32 रुपये तथा कक्षा छह से आठ में 1,35,004.92 रुपये की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की गयी. अतिरिक्त पोषाहार के रूप में स्कूली छात्र को दिये जाने वाले अंडा-फल में 98320 रुपये की राशि दी गयी है.

डीएसइ अरविंद कुमार ने बताया कि डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने 11 अप्रैल तक स्कूली बच्चों के बीच उनके घर-घर जाकर चावल वितरण करने का निर्देश दिया है. चावल वितरण में माता समिति की संयोजिका व प्रधानाध्यापक लगे हुए हैं. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी गयी. इस कार्य में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर कहीं से शिकायत मिलती है कि अब तक स्कूली बच्चों को चावल नहीं दिया गया तो दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा होगी.

Next Article

Exit mobile version