मोहम्मद साहेब की जयंती मनी

बिरनी. बिरनी प्रखंड के तेतरिया सलैयडीह में मदरसा अकदलिया उलूम की ओर से मोहम्मद साहेब के जन्म दिवस के मौके पर बरवा चातर, कटरिया टांड, बरोटांड, नावानगर, तेतरिया सलैयडीह के बच्चे-बच्चियों ने कई तरह के कार्यक्रम कर उपस्थित लोगों को मन को मोहा़ बच्चों के गाये गये गजल पर बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 6:03 PM

बिरनी. बिरनी प्रखंड के तेतरिया सलैयडीह में मदरसा अकदलिया उलूम की ओर से मोहम्मद साहेब के जन्म दिवस के मौके पर बरवा चातर, कटरिया टांड, बरोटांड, नावानगर, तेतरिया सलैयडीह के बच्चे-बच्चियों ने कई तरह के कार्यक्रम कर उपस्थित लोगों को मन को मोहा़ बच्चों के गाये गये गजल पर बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया़ मदरसा के बच्चों को पुस्तक भी दी गयी़ इस दौरान उलमा एकराम ने मोहम्मद पैगंबर के बताये गये रास्ते पर चलने को कहा गया़ मौके पर हामिद अंसारी, मोहम्मद अंसारी, महबूब अंसारी, शहजाद अंसारी, मोहम्मद मिनहाज, मंसूर मियां, मोहम्मद इशहाक समेत अन्य लोग उपस्थित थे़