तीन पर मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

जमुआ. जमुआ थाना पुलिस ने बोधी रविदास की हत्या के मामले में कंदाजोर के महेंद्र रविदास उर्फ कारू रविदास तथा विजय रविदास समेत एक अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि मृतका के पिता लखन रविदास के फर्द बयान के आधार पर महेंद्र रविदास को हिरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 9:03 PM

जमुआ. जमुआ थाना पुलिस ने बोधी रविदास की हत्या के मामले में कंदाजोर के महेंद्र रविदास उर्फ कारू रविदास तथा विजय रविदास समेत एक अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि मृतका के पिता लखन रविदास के फर्द बयान के आधार पर महेंद्र रविदास को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. दो अन्य को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. ज्ञात हो कि बोधी रविदास का शव गांव के एक अर्द्धनिर्मित कुएं से बरामद किया गया था.