विचित्र नवजात का हुआ जन्म, मदद की गुहार

गांडेय. प्रखंड के फुलजोरी पंचायत अंतर्गत मोचियाडीह निवासी मो. इदरीश के घर एक विचित्र नवजात पैदा हुआ है. पंचायत के मुखिया मो. जुनाब ने जिला प्रशासन से विचित्र नवजात की देखरेख व सुधि लेने की मांग की है. मुखिया मो. जुनाब ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड प्रशासन को वस्तुस्थिति से अवगत करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 8:04 PM

गांडेय. प्रखंड के फुलजोरी पंचायत अंतर्गत मोचियाडीह निवासी मो. इदरीश के घर एक विचित्र नवजात पैदा हुआ है. पंचायत के मुखिया मो. जुनाब ने जिला प्रशासन से विचित्र नवजात की देखरेख व सुधि लेने की मांग की है. मुखिया मो. जुनाब ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड प्रशासन को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया है.