हाथियों के झुंड ने मचाया तांडव

मधुबन/पीरटांड़. पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत खरपोंका पंचायत के दोंदोसिमर गांव के खंभरबाद टोला व बाराडीह में हाथियों के झुंड ने मंगलवार की रात जम कर तांडव मचाया. इस दौरान हाथियों ने कई घरों के छप्पर तोड़ दिये और दीवार तथा दरवाजे को तहस-नहस कर दिया. खलिहान में रखे अनाज को हाथी चट कर गये. हाथियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 9:05 PM

मधुबन/पीरटांड़. पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत खरपोंका पंचायत के दोंदोसिमर गांव के खंभरबाद टोला व बाराडीह में हाथियों के झुंड ने मंगलवार की रात जम कर तांडव मचाया. इस दौरान हाथियों ने कई घरों के छप्पर तोड़ दिये और दीवार तथा दरवाजे को तहस-नहस कर दिया. खलिहान में रखे अनाज को हाथी चट कर गये. हाथियों के भय से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. बताया कि मंगलवार की रात करीब 11 बजे दर्जनाधिक हाथियों का झुंड गांव में आ धमका और शंकर कोल तथा जगदीश कोल के घर को गिरा दिया. खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचाया और घर में रखे अनाज खा गये. बाराडीह गांव के कटी मियां एवं शंकर सिंह के घर को भी तहस-नहस कर दिया. मुखिया सदाकत अली ने वन विभाग से हाथियों को भगाने की मांग की है. पीरटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार की रात को बिशनपुर पंचायत के छतरपुर गांव में भूषण सोरेन और विरंची सोरेन के घर में रखे अनाज को हाथी चट कर गये. मामले को लेकर प्रदीप सिन्हा ने मुआवजा की मांग की है.