हैप्पी न्यू ईयर में होगा पिकनिक का जल्वा
खंडोली, वाटर फॉल व मधुबन में उमड़ेगा सैलानियों का जत्थाचित्र परिचय-गिरिडीह. नववर्ष 2015 के आगाज के साथ ही गुरुवार को जिला के विभिन्न पर्यटक स्थलों में जश्न का माहौल रहेगा. लोग पिकनिक स्पॉट व पर्यटक स्थलों में जाकर नववर्ष की खुशियां मनायेंगे. खासकर खंडोली जलाशय, वाटर फॉल व मधुबन में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ेगी. […]
खंडोली, वाटर फॉल व मधुबन में उमड़ेगा सैलानियों का जत्थाचित्र परिचय-गिरिडीह. नववर्ष 2015 के आगाज के साथ ही गुरुवार को जिला के विभिन्न पर्यटक स्थलों में जश्न का माहौल रहेगा. लोग पिकनिक स्पॉट व पर्यटक स्थलों में जाकर नववर्ष की खुशियां मनायेंगे. खासकर खंडोली जलाशय, वाटर फॉल व मधुबन में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ेगी. विदित हो कि नववर्ष का जश्न मनाने के लिए प्रत्येक वर्ष पहली जनवरी को हर वर्ग-समाज के लोग पर्व-त्योहार की तरह खुशियां मनाते हैं. कोई अपने इलाके के ही नदियों-पहाड़ों समेत पिकनिक स्पॉट में जाकर नववर्ष का जश्न मनाते हैं. इसी कड़ी में खंडोली जलाशय, वाटर फॉल व मधुबन पर्यटक स्थल में भी नववर्ष के जश्न को ले सैलानियों का जमावड़ा लगता है. नववर्ष को ले युवाओं ने व्यापक तैयारी की है. कोई अपने दोस्त तो कोई अपने परिजनों के साथ पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में युवाओं का जत्था जश्न-ए-हैप्पी न्यू ईयर मनाने के लिये गाजे-बाजे की तैयारी में लगे हैं.
