सीआरपीएफ ने बांटी ग्रामीणों के बीच सामग्री

चित्र 34मधुबन. सीआरपीएफ 154 बटालियन के जवानों ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत उग्रवाद प्रभावित गांवों में जाकर ग्रामीणों के बीच सामग्री का वितरण किया. सोमवार को सीआरपीएफ के जवान पांडेयडीह, नावाडीह, पिपराडीह, बेलाटांड़ आदि गांव पहुंचे और लोगों के बीच कंबल, साड़ी, धोती, लुंगी, गमछा, स्कूली बच्चों के बीच कॉपी-पेंसिल, पेन, पुस्तक, क्रिकेट किट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 9:03 PM

चित्र 34मधुबन. सीआरपीएफ 154 बटालियन के जवानों ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत उग्रवाद प्रभावित गांवों में जाकर ग्रामीणों के बीच सामग्री का वितरण किया. सोमवार को सीआरपीएफ के जवान पांडेयडीह, नावाडीह, पिपराडीह, बेलाटांड़ आदि गांव पहुंचे और लोगों के बीच कंबल, साड़ी, धोती, लुंगी, गमछा, स्कूली बच्चों के बीच कॉपी-पेंसिल, पेन, पुस्तक, क्रिकेट किट, बैडमिंटन किट आदि का वितरण किया. मंगलवार को पारसनाथ पर्वत के तराई में बसे जोभी, जयनगर, बेड़ी, मोहनपुर, दलांग चलकरी व मधुबन में सामग्रियों का वितरण हुआ. ग्रामीण इस दौरान उत्साहित दिखे. सीआरपीएफ के जवानों ने उग्रवादियों को साथ न देने की अपील कर रहे थे.