निर्दलीय प्रत्याशी शफीक ने जताया आभार

चित्र परिचय : 31 – निर्दलीय प्रत्याशी मो शफीक अंसारी राजधनवार. धनवार विस से निर्दलीय चुनाव लड़ कर 28701 वोट लाने वाले मो शफीक अंसारी ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. एक प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा कि वे इस हार से जरा भी विचलित नहीं हैं और भविष्य में जनता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 8:02 PM

चित्र परिचय : 31 – निर्दलीय प्रत्याशी मो शफीक अंसारी राजधनवार. धनवार विस से निर्दलीय चुनाव लड़ कर 28701 वोट लाने वाले मो शफीक अंसारी ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. एक प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा कि वे इस हार से जरा भी विचलित नहीं हैं और भविष्य में जनता के साथ बने रहेंगे. धनवार विस चुनाव में कई दिग्गज मैदान में थे. बावजूद क्षेत्र की जनता ने सम्मानजनक वोट देकर उनका हौसला बढ़ाने का काम किया है.