Giridih News :बाल विकास परियोजना के गोदाम से 23 क्विंटल चावल चोरी
Giridih News :बेंगाबाद प्रखंड परिसर स्थित बाल विकास परियोजना विभाग के गोदाम से चोरों ने शुक्रवार की रात आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरण के लिए रखे गये 23 क्विटंल चावल की चोरी कर ली. शनिवार को इसकी जानकारी मिलने के बाद सीओ सह सीडीपीओ आमिर हमजा ने बेंगाबाद थाना में शिकायत की.
सीओ मे आवेदन में कहा है कि बाल विकास परियोजना विभाग का गोदाम प्रखंड परिसर में है. यहां आंगनबाड़ी केंद्रों को चावल दिया जाता है. अभी तक 14 केंद्रों में चावल नहीं पहुंचा है. इस गोदाम में रखा हुआ था. शुक्रवार की रात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर उसमें लगभग 23 क्विटंल चावल की चोरी कर ली. शनिवार की सुबह जब सांख्यिकी सहायक नीताक्षी सिन्हा चावल वितरण के लिए गोदाम पहुंची तो ताला टूटा देख उन्हें जानकारी दी. गोदाम का निरीक्षण व भंडार पंजी का मिलान करने पर 45 बोरी चावल गायब पाया. थाना में आवेदन देकर पुलिस से जांच की मांग है.
एक माह पूर्व चोर ले गये थे चावल
बताया जाता है कि पांच सितंबर को भी चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर छह क्विंटल चावल की चोरी हो चुकी है. एक माह के अंदर दो चोरी की घटना से प्रशासन सकते में है. इधर, आवेदन मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध लग रहा है. हालांकि, जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा.
होमगार्ड की ड्यूटी पर उठ रहा सवाल
प्रखंड परिसर की सुरक्षा में होमगार्ड को तैनात किया गया है. दिन में चौकीदारों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाता है. वहीं, रात में होमगार्ड के जवान कार्यालय सहित गोदाम व पूरे परिसर की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. ऐसे में लगातार चोरी से उनकी ड्यूटी पर सवाल खड़ा हो रहा है. वहीं, सीओ आमिर हमजा का कहना है कि दुर्गापूजा के मौके पर सभी होमगार्ड को वापस बुला लिया गया था. शनिवार को एक होमगार्ड ड्यूटी पर लौटा है. हालांकि, पूर्व में हुई चोरी का कोई सुराग नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
