खलिहान में लगी आग, 40 हजार की संपत्ति राख

चित्र : 13 सीओ ने दिया मुआवजा देने का भरोसादेवरी. देवरी थानांतर्गत घसकरीडीह पंचायत के नारायणपुर गांव निवासी मंझलू सोरेन एवं मीना सोरेन के खलिहान में आग लग जाने से खलिहान में रखे धान की फसल एवं धान जल कर रख हो गये. घटना रविवार की रात की है. ग्रामीणों की पहल आयी काम : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 8:03 PM

चित्र : 13 सीओ ने दिया मुआवजा देने का भरोसादेवरी. देवरी थानांतर्गत घसकरीडीह पंचायत के नारायणपुर गांव निवासी मंझलू सोरेन एवं मीना सोरेन के खलिहान में आग लग जाने से खलिहान में रखे धान की फसल एवं धान जल कर रख हो गये. घटना रविवार की रात की है. ग्रामीणों की पहल आयी काम : इस बाबत भुक्तभोगी मंझलू सोरेन ने बताया कि रविवार की रात आठ बजे खलिहान में अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक खलिहान में रखी धान की फसल एवं धान जल कर राख हो गये. बताया कि आगजनी से दोनों परिवार को 20-20 हजार रुपये की संपत्ति की क्षति हुई है. भुक्तभोगी मंझलू सोरेन एवं मीना सोरेन ने अंचलाधिकारी से मुआवजा की गुहार लगायी है. इस बाबत अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पीडि़त परिवार को आपदा राहत कोष से मुआवजा उपलब्ध करवाया जायेगा.