जोड़-घटाव में जुटीं राजनीतिक पार्टियां

अब हार-जीत के आकलन की बारीगिरिडीह/गांडेय. मतदान समाप्त होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता वोट के आकलन में जुट गये हैं. बूथ स्तर पर समीक्षा की जा रही है. प्रत्याशी बूथ कमेटी के पदाधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में दलों की स्थिति का भी आकलन करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 7:02 PM

अब हार-जीत के आकलन की बारीगिरिडीह/गांडेय. मतदान समाप्त होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता वोट के आकलन में जुट गये हैं. बूथ स्तर पर समीक्षा की जा रही है. प्रत्याशी बूथ कमेटी के पदाधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में दलों की स्थिति का भी आकलन करते दिखे.लेते-देते रहे वोटों का हिसाब-किताब : सोमवार को भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी के आवास पर पार्टी नेता बूथ स्तर पर पड़े मतों की समीक्षा और भाजपा को मिले मतों का हिसाब लगाने में जुटे हुए थे. झाविमो नेता नुनूलाल मरांडी अपने समर्थकों से वोट की जानकारी ले रहे थे. झामुमो के जिला सचिव संजय सिंह पार्टी कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं से गिरिडीह विस स्तर पर जानकारी हासिल करते रहे. इसी तरह अन्य दलों के नेता भी फीडबैक लेने में लगे रहे. जारी रहा कार्यकर्ताओं का दावा : इधर, मतदान के दूसरे दिन सोमवार को गांडेय प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों में वोट के जोड़-घटाव का दौर चलता रहा. विभिन्न पंचायतों से आये कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष समेत पार्टी पदाधिकारी के समक्ष अपने अपने क्षेत्र की स्थिति व आंकड़ा देते नजर आये. सोमवार को कांग्रेस, भाजपा, झामुमो समेत अन्य पार्टियों के कार्यालयों में जुटे कार्यकर्ता अलग अलग दावा करते नजर आये. कोई अपनी पार्टी के जीत का दावा कर रहा था तो कोई फलां से टक्कर की बात करते नजर आये. पार्टी कार्यालयों के अलावा चौक चौराहों, चाय पान की दुकानों में भी चुनावी चर्चा होती रही.