बाइक की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत

इसरी बाजार : डुमरी थाना क्षेत्र के करिहारी के समीप डुमरी-बेरमो पथ पर गुरुवार को बाइक की चपेट में आने से दो सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. बाइक सवार समेत तीन अन्य मासूम गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि घुटवाली से ग्रामीणों के साथ रामलाल महतो का 10 वर्षीय पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 12:45 PM
इसरी बाजार : डुमरी थाना क्षेत्र के करिहारी के समीप डुमरी-बेरमो पथ पर गुरुवार को बाइक की चपेट में आने से दो सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. बाइक सवार समेत तीन अन्य मासूम गंभीर रूप से घायल हो गये.
बताया जाता है कि घुटवाली से ग्रामीणों के साथ रामलाल महतो का 10 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार व सात वर्षीय पुत्री कौशल्या कुमारी, भागीरथ महतो के 10 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार, अनिल महतो का 10 वर्षीय पुत्र सूरज महतो व दुलारचंद महतो का 10 वर्षीय पुत्र छोटू महतो केबी हाई स्कूल में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा में जा रहे थे.
करिहारी के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने उन सबों को टक्कर मार दी. इस हादसे में सुनील कुमार व कौशल्या कुमारी (दोनों भाई-बहन) की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार सहित अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गये.
एक तरफ जयकारा, दूसरी तरफ था मातम : पेज तीन पर
स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भरती कराया. यहां पर सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया.