365 दिन 24 घंटे की राजनीति करती है माले : दीपंकर

बगोदर : नरेंद्र मोदी अच्छे दिन लाने की बात करते हैं, लेकिन उन्हें सत्ता में बैठने के बाद महंगाई घटने का नाम नहीं ले रही है़ रेलवे किराया में बढ़ोतरी हुई है़. इस चुनाव में गिरिडीह जिले से भाकपा माले जनता के बलबूते चार सीटें जीतेंगी़ उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 12:43 PM
बगोदर : नरेंद्र मोदी अच्छे दिन लाने की बात करते हैं, लेकिन उन्हें सत्ता में बैठने के बाद महंगाई घटने का नाम नहीं ले रही है़ रेलवे किराया में बढ़ोतरी हुई है़.
इस चुनाव में गिरिडीह जिले से भाकपा माले जनता के बलबूते चार सीटें जीतेंगी़ उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बगोदर बस पड़ाव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. कहा कि माले जनता के बीच 365 दिन, 24 घंटा की राजनीति करती है. विधायक विनोद कुमार सिंह जनता की आवाज को सड़क से सदन तक उठाते हैं.
लोगों को न्याय दिलाने में साथ खड़ा रहते हैं़ महेंद्र सिंह की हत्या के बाद लोग सोच रहे थे कि माले समाप्त हो जायेगी, लेकिन उलटा हो रहा है. नरेंद्र मोदी चुनावी सभाओं में केवल लोक लुभावन वादे कर रहे हैं. वह विदेश में जाकर कई करार कर भारत की जनता को दिग्भ्रमित करते हैं. उन्होंने माले के पक्ष में मतदान की अपील की.
प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बगोदर की जनता महेंद्र सिंह के बताये गये रास्ते पर आज भी चल रही है़ यहां के लोगों को दल-बदलुओं से सावधान होने की जरूरत है़ सभा को राजकुमार यादव, मनोज भक्त, परमेश्वर महतो, डीपी बक्शी, पूरन महतो, पवन कुमार महतो, शेख तैयब, संदीप जायसवाल, सरबर खान, मनोज पांडेय, रीना गुप्ता, मुस्तकीम अंसारी, भोला मंडल, लोकनाथ पासवान, प्रमुख सीता राम सिंह आदि ने संबोधित किया.