निर्दलीय प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

गिरिडीह. गांडेय विस क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी शिवनाथ साव ने सोमवार को कई क्षेत्रों का दौरा कर जन संपर्क किया. इस क्रम में श्री साव ने इंदरो, बेड़मुका, कुसुंभा, मनियामाडी, रानीखावा आदि गांवों में संपर्क अभियान चलाया. जगह-जगह बैठकों में कहा : अभी तक जनप्रतिनिधियों ने जनता को ठगा है. उन्होंने जनता से अपने अधिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 9:03 PM

गिरिडीह. गांडेय विस क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी शिवनाथ साव ने सोमवार को कई क्षेत्रों का दौरा कर जन संपर्क किया. इस क्रम में श्री साव ने इंदरो, बेड़मुका, कुसुंभा, मनियामाडी, रानीखावा आदि गांवों में संपर्क अभियान चलाया. जगह-जगह बैठकों में कहा : अभी तक जनप्रतिनिधियों ने जनता को ठगा है. उन्होंने जनता से अपने अधिकार तथा क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन की अपील की. मौके पर मुख्य रूप से संजय कुमार, रूपेश यादव, साइमन हेंब्रम, मुकेश राणा, ओंकार पासवान, वासुदेव दास, जगदीश दास, मनोज यादव, रामदेव साव, राजवीर राणा आदि मौजूद थे.