जेसीबी में आग लगने से हजारों की क्षति

परसन. जमुआ थानांतर्गत धोथो पंचायत के कारूडीह में सलामत मियां की जेसीबी मशीन में किसी ने आग लगा दी. बताया जाता है कि गुरुवार की रात रहमान मियां के घर के सामने जेसीबी मशीन खड़ी थी. इसी बीच किसी ने आग लगा कर जेसीबी को जला दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कारूडीह पहुंची. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 7:02 PM

परसन. जमुआ थानांतर्गत धोथो पंचायत के कारूडीह में सलामत मियां की जेसीबी मशीन में किसी ने आग लगा दी. बताया जाता है कि गुरुवार की रात रहमान मियां के घर के सामने जेसीबी मशीन खड़ी थी. इसी बीच किसी ने आग लगा कर जेसीबी को जला दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कारूडीह पहुंची. मामले की छानबीन जारी है.