Giridih News :पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा वर्ष रहा 2025 : एसपी
Giridih News :गिरिडीह पुलिस के लिए वर्ष 2025 उपलब्धियों भरा रहा. इस दौरान पुलिस ने कई चर्चित कांडों का उद्भेदन किया, जबकि काफी संख्या में कई कांडों में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी भी की गयी. पुलिस ने वर्ष 2025 में कुल 3934 कांडों का निष्पादन किया है. वहीं, 1025 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया.
यह दावा गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. उन्होंने कहा कि कोयला, बालू, पत्थर, माइका से जुड़े कई मामलों में पुलिस को सफलता मिली है. कोयला से संबंधित जहां 24 कांड अंकित किये गये, वहीं इससे जुड़े 47 वाहनों को जब्त किया गया. 622.21 टन अवैध कोयला बरामद किया गया. जबकि, इस कांड में शामिल 21 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह बालू ढुलाई के 36 कांड अंकित किये गये, 56 वाहन जब्त हुए. 5990 सीएफटी अवैध बालू जब्त किया गया और 23 आरोपित गिरफ्तार किये गये. पत्थर से संबंधित 24 कांड दर्ज करते हुए 22 वाहन जब्त किये गये. वहीं, 17675 सीएफटी अवैध पत्थर भी जब्त किये गये. इस माममले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई. माइका के कुल सात मामले में चार वाहन व 524 टन अवैध माइका जब्त किया गया.
कई हथियार व नशीले पदार्थों की हुई बरामदगी
डॉ विमल कुमार ने बताया कि विभिन्न दर्ज कांडों में व्यापक पैमाने पर छापामारी अभियान जिले में चलाया गया जिसमें कई हथियार और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ आदि बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि एनडीपीएस के तीन, आर्म्स एक्ट के 20 और उत्पाद अधिनियम के तहत 24 कांड दर्ज किये गये. इसमें 74 आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी. इस छापेमारी अभियान में 14 देशी कट्टा, दो पिस्टल, 61 गोली, एक रेगुलर राइफल, 4650.27 लीटर अंग्रेजी शराब, 140 लीटर देशी शराब, 41850 लीटर स्प्रिट, 1.95 किलोग्राम गांजा, 19 पीस गांजा भरा हुआ सिगरेट और 35.8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि गिरिडीह जिले में साइबर अपराध के लिए भी विशेष अभियान चलाया गया. कई चर्चित कांडों के उद्भेदन में पुलिस को सफलता मिली. बताया कि कुल 43 कांड प्रतिवेदित किये गये. साइबर अपराध से जुड़े हुए मामले में कुल 54 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. जबकि 117 मोबाइल फोन, 145 सिम, 11 एटीएम, सात वाहन और 2500 रुपये नगद बरामद किये गये.नक्सली गतिविधियों पर पुलिस ने लगाये रखा लगाम
वर्ष 2016 से पूर्व गिरिडीह का पीरटांड़ इलाका नक्सलियों के गढ़ के रूप में चर्चित था. पारसनाथ पर्वत की तराई में नक्सली कई प्रशिक्षण केंद्र चलते थे, लेकिन पुलिस के लगातार चलाये जा रहे अभियान से जहां सरकारी तंत्र को राहत मिली है, वहीं आमलोगों में नक्सलियों का खौफ भी काफी घटा है. गिरिडीह जिले में वर्ष 2025 में पुलिस ने नक्सली गतिविधियों पर बिल्कुल अंकुश लगाये रखा. पूरे वर्ष भर में मात्र तीन कांड ही दर्ज किये गये. वहीं, पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही. इस दौरान नक्सल क्षेत्र में चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने कई हथियारों के साथ-साथ भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली साहित्य भी बरामद करने में सफलता हासिल की. एसपी ने बताया कि नक्सली तालो मरांडी, बुधन मुर्मू, अनवर अंसारी, तालेश्वर हांसदा और मालती मुर्मू को अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया. वहीं नक्सली ठिकानों से पिस्टल, एसएलआर राइफल, थ्री नॉट थ्री राइफल, डबल बैरल हथियार के साथ विस्फोटक पाउडर, कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर वायर, लिक्विड केमिकल, स्टील कंटेनर समेत भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद करने में पुलिस को कामयाबी मिली. पुलिस ने इस वर्ष कुल 12 नक्सली कांडों को निष्पादित करने में भी सफल रही. इसके अलावे पुलिस के प्रयास से दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया. इनमें शिवलाल हेंब्रम व सरिता हांसदा शामिल है. दोनों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ने की घोषणा की. इन दोनों ही नक्सलियों के खिलाफ क्रमश: 11 और चार मामले विभिन्न थानों में दर्ज थे. एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि गिरिडीह जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया गया जिसके कारण यह जिला नक्सलमुक्त जिला के रूप में उभरकर सामने आ रहा है. बताया कि गिरिडीह और हजारीबाग जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली अभियान के दौरान ही 14 सितंबर, को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक करोड़ का इनामी नक्सली परवेज उर्फ सहदेव सोरेन, 25 लाख का इनामी नक्सली रघुनाथ हेंब्रम और 10 लाख का इनामी नक्सली वीरसेन गंजू मारा गया. इस मुठभेड़ के बाद पुलिस तीन एके 47 राइफल, 344 राउंड गोली और आठ मैगजीन बरामद करने में सफल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
