झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील

26 बागो 3 में : बगोदरडीह में ग्रामीणों के साथ बैठक करते झामुमो प्रत्याशी छोटेलाल यादव व अन्य बगोदर. बगोदर विस से झारखंड मुक्ति मोरचा के प्रत्याशी छोटेलाल यादव ने बगोदरडीह में स्थानीय ग्रामीणों के साथ बुधवार को बैठक की़ इसकी अध्यक्षता बगोदर पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य सुखदेव राणा व संचालन बगोदर पूर्वी पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:03 PM

26 बागो 3 में : बगोदरडीह में ग्रामीणों के साथ बैठक करते झामुमो प्रत्याशी छोटेलाल यादव व अन्य बगोदर. बगोदर विस से झारखंड मुक्ति मोरचा के प्रत्याशी छोटेलाल यादव ने बगोदरडीह में स्थानीय ग्रामीणों के साथ बुधवार को बैठक की़ इसकी अध्यक्षता बगोदर पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य सुखदेव राणा व संचालन बगोदर पूर्वी पंचायत के मुखिया ज्ञानी यादव ने किया. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से झामुमो प्रत्याशी छोटेलाल यादव के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए छोटेलाल यादव ने कहा कि 14 महीने की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के विकास काफी कुछ किया है. इसलिए जनता को झामुमो के पक्ष में मतदान कर झारखंड में झामुमो के नेतृत्व में स्थायी सरकार बनाने को लेकर पहल करनी चाहिए़ बैठक में अनूप ठाकुर, राजेश राणा, अकबर अंसारी, अनिल राणा, अनूप यादव, जाकिर अंसारी, केशो साव, हीरा ठाकुर, दिनेश यादव, लाटो अंसारी, गुलजार अंसारी, बसारत हुसैन आदि मौजूद थे. इधर, बगोदर प्रखंड के चौधरीबांध पंचायत में झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा सात बूथ कमेटी का गठन किया गया़ प्रत्येक बूथ कमेटी में दस-दस मेंबर बनाये गये़ सदस्यों में प्रेमचंद साहू, विक्रम रजक, लालजीत यादव, बंटी पांडेय, मनोज पांडेय, भुनेश्वर यादव, जागेश्वर यादव आदि शामिल हैं. मौके पर सुखदेव राणा, मन्नू साव, अनूप कुमार ठाकुर, संतोष महतो, कुंजलाल साव आदि मौजूद थे.