Giridih News :नगर निगम की टीम ने छापेमारी कर बरामद किये 20 किलो प्लास्टिक थैले

Giridih News :नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने शनिवार को अवैध रूप से प्लास्टिक थैले की खरीद-बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान में लगभग 20 किलो प्लास्टिक थैला जब्त किया गया.

By PRADEEP KUMAR | November 29, 2025 10:26 PM

इसकी खरीद-बिक्री करने वालों को चेतावनी दी गयी. प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक गौरीशंकर यादव ने बताया कि नगर प्रशासक के निर्देश पर आंबेडकर चौक से लेकर कालीबाड़ी चौक तक छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान ठेला, सब्जी विक्रेताओं की दुकानों में छापेमारी कर प्लास्टिक थैला बरामद किया गया. जब्त 20 किलो प्लास्टिक थैला नगर निगम में जमा किया गया है. अभियान में सिटी मैनेजर अभिषेक प्रकाश, निशांत वर्मा, रवि वर्मा, अभिजीत कुमार, अमित कुमार आदि शामिल थे.

विक्रेताओं से प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त, 2900 जुर्माना

धनवार नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन के नेतृत्व में शनिवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के क्रय-विक्रय, संधारण, संग्रहण तथा वितरण के रोकथाम को लेकर अभियान चलाया गया. इस क्रम में दुकानदारों तथा सब्जी व फल विक्रेताओं से प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करते हुए 2900 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही उन्हें भविष्य में प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने तथा उसके स्थान पर कपड़े के थैले का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया. अभियान में नगर प्रबंधक रंजन कुमार पांडेय, स्वच्छता प्रभारी पवन कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक देवेंद्र दुबे, पंप ऑपरेटर बिपिन कुमार तथा कार्यालय सहायक निखिल कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है