माले प्रत्याशी ने किया क्षेत्र का दौरा

गांडेय. भाकपा माले के गांडेय विधान सभा प्रत्याशी राजेश कुमार ने गुरुवार को कई क्षेत्रों का दौरा किया. इस क्रम में श्री कुमार ने अहिल्यापुर मोड़, गुरुमडीहा, रानाटांड़ मोड़, सलैया, रसनजोरी, गोराडीह, लाडुदह आदि गांवों का दौरा किया और लोगों ने मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के लिए साथ देने की अपील की. उन्होंने लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 8:03 PM

गांडेय. भाकपा माले के गांडेय विधान सभा प्रत्याशी राजेश कुमार ने गुरुवार को कई क्षेत्रों का दौरा किया. इस क्रम में श्री कुमार ने अहिल्यापुर मोड़, गुरुमडीहा, रानाटांड़ मोड़, सलैया, रसनजोरी, गोराडीह, लाडुदह आदि गांवों का दौरा किया और लोगों ने मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के लिए साथ देने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि अभी तक यहां के जनप्रतिनिधियों ने जनता को ठगने का काम किया है. मौके पर महताब अली मिर्जा, तिलक राय, क्यूम अंसारी, मजीद अंसारी, अख्तर अंसारी, सुभाष किस्कू, झंडू वर्मा, श्यामलाल मोहली आदि मौजूद थे.