सीएस ने की चुनाव तैयारी की समीक्षा
मुख्य व गृह सचिव ने की वीसीचित्र परिचय: 2- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते अधिकारी गिरिडीह. राज्य सरकार के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती व गृह सचिव एनएन पांडेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. हालांकि मुख्य सचिव व गृह सचिव ने वैसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी व एसपी से जानकारी […]
मुख्य व गृह सचिव ने की वीसीचित्र परिचय: 2- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते अधिकारी गिरिडीह. राज्य सरकार के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती व गृह सचिव एनएन पांडेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. हालांकि मुख्य सचिव व गृह सचिव ने वैसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी व एसपी से जानकारी मांगी जहां प्रथम व द्वितीय चरण के मतदान होने हैं. मुख्य सचिव व गृह सचिव ने पुलिस बल के ठहरने वाले स्थान पर मुकम्मल सुविधा तैयार रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस बल के ठहराव स्थल में बिजली, पानी की पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए. इसके अलावा उन स्थानों पर मेडिकल टीम को सतर्क रहने का भी निर्देश दिया ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डा मुकेश कुमार वर्मा, एसपी क्रांति कुमार, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, सदर एसडीओ जुल्फिकार अली, डीएसपी शंभु सिंह, सिविल सर्जन डा एस सान्याल, डीपीओ डीके गौतम भी मौजूद थे.
