झाविमो की बैठक में विस चुनाव पर चर्चा

जमुआ. झाविमो की एक बैठक रविवार को बुद्ध बिहार कंदाजोर में हुई. झाविमो प्रत्याशी सत्य नारायण दास ने कहा कि अगर जनता ने समर्थन दिया तो क्षेत्र का कायाकल्प किया जायेगा. क्षेत्र की कई जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. जमुआ कस्तूरबा विद्यालय, असको में जलमिनार व जमुआ में डीप बोरिंग कार्य को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 9:02 PM

जमुआ. झाविमो की एक बैठक रविवार को बुद्ध बिहार कंदाजोर में हुई. झाविमो प्रत्याशी सत्य नारायण दास ने कहा कि अगर जनता ने समर्थन दिया तो क्षेत्र का कायाकल्प किया जायेगा. क्षेत्र की कई जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. जमुआ कस्तूरबा विद्यालय, असको में जलमिनार व जमुआ में डीप बोरिंग कार्य को पूरा किया जायेगा. कहा : यहां के कार्यकर्ता बाबूलाल मरांडी के हाथों को मजबूत करेंगे. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने की. मौके पर युवा अध्यक्ष विकास कुमार मंडल, मो ताहिर हुसैन, सदानंद साव, रूपलाल दास, महेंद्र तुरी, सहदेव शर्मा, रामचंद्र साव, संतोष साव, कामेश्वर रविदास, नुनदेव रविदास, इसराइल अंसारी, संजय राय, सुरेश यादव, जगदीश दास, मो आलम आदि मौजूद थे.