बिल वसूली करनेवालों की बैठक

जमुआ. विद्युत कनीय अभियंता बिरसा उरांव ने फ्रेंचाइजी निदान संस्थान के कार्यालय में बिल वसूली कर्ताओं के साथ एक बैठक की. उन्होंने जनवरी के प्रथम सप्ताह में 33 हजार लाइन की सुविधा तथा जमुआ को उपलब्ध करा दिया जायेगा. कहा कि काजीमगहा की ग्रामीणों की मांग पूरी हो गयी है. 33 हजार लाइन जोड़ने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 9:02 PM

जमुआ. विद्युत कनीय अभियंता बिरसा उरांव ने फ्रेंचाइजी निदान संस्थान के कार्यालय में बिल वसूली कर्ताओं के साथ एक बैठक की. उन्होंने जनवरी के प्रथम सप्ताह में 33 हजार लाइन की सुविधा तथा जमुआ को उपलब्ध करा दिया जायेगा. कहा कि काजीमगहा की ग्रामीणों की मांग पूरी हो गयी है. 33 हजार लाइन जोड़ने की दिशा में काम चल रहा है. संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर मुकुंद मुरारी ने कहा कि बिल वसूलीकर्ता अपनी जवाबदेही को समझें और राजस्व बढ़ाने पर जोर दें. कहा कि 17 नवंबर को एक शिविर लगाकर नये कंज्यूमर को लाइन दिया जायेगा. बैठक में टीम लीडर संगम वर्मा, सुवेश राणा, हेमंत वर्मा, वीरेंद्र यादव, रोहित वर्मा, मो सरफराज, मनीष कुमार, संतोष यादव, रंजीत कुमार, ओमप्रकाश कुमार, विनोद दास, सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, परमेश्वर कुशवाहा आदि मौजूद थे.