14 गैलन जावा महुआ जब्त, भट्टी ध्वस्त

राजधनवार. उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी दरबारी पंडित ने धनवार थाना प्रभारी के निर्देशानुसार धनवार के जरूवाडीह निवासी विजय साव के घर पर सोमवार को छापामारी कर 14 गैलन जावा महुआ बरामद किया. महुआ से शराब बनायी जा रही थी. इस दौरान वहां अवस्थित भट्ठियां भी तोड़ी गयी तथा महुआ को नष्ट कर दिया गया. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:04 PM

राजधनवार. उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी दरबारी पंडित ने धनवार थाना प्रभारी के निर्देशानुसार धनवार के जरूवाडीह निवासी विजय साव के घर पर सोमवार को छापामारी कर 14 गैलन जावा महुआ बरामद किया. महुआ से शराब बनायी जा रही थी. इस दौरान वहां अवस्थित भट्ठियां भी तोड़ी गयी तथा महुआ को नष्ट कर दिया गया. यह जानकारी खुद दंडाधिकारी ने दूरभाष पर प्रभात खबर प्रतिनिधि को दी. बताया कि इसकी सूचना धनवार थाना को दे दी गयी है.