मसंस ने मनाया रूसी क्रांति दिवस

चित्र परिचय:4. मंच पर उपस्थित मंसस के नेता व अन्य, 5. उपस्थित लोग.गिरिडीह. मजदूर संगठन समिति टुंडी रोड द्वारा शुक्रवार को मटरूखा में रूसी क्रांति दिवस मनाया. इस दौरान रैली निकाली गयी. साथ ही सभा भी की गयी. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि झारखंड गठन के बाद यहां के मजदूरों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 11:04 PM

चित्र परिचय:4. मंच पर उपस्थित मंसस के नेता व अन्य, 5. उपस्थित लोग.गिरिडीह. मजदूर संगठन समिति टुंडी रोड द्वारा शुक्रवार को मटरूखा में रूसी क्रांति दिवस मनाया. इस दौरान रैली निकाली गयी. साथ ही सभा भी की गयी. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि झारखंड गठन के बाद यहां के मजदूरों का विकास नहीं हो सका. गिरिडीह में संचालित 60-70 फैक्टरी बंद पड़ी है. मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है. इस दौरान नयी आर्थिक व औद्योगिक नीति, निजीकरण का विरोध करे, श्रम कानून में संशोधन, हड़ताल पर पाबंदी समेत तमाम काले कानून को जला डाले, राशन कार्डधारियों के राशन में कटौती करना बंद करो समेत कई नारे मजदूरों द्वारा लगाये गये. मौके पर मधुबन शाखा के अजीत राय, सूरज तुरी, छुबलाल राय, प्रधान मुर्मू, सीपीआइ के वीरेंद्र कुमार देव, शंकर सिंह, माले नेता राजेश यादव, दामोदर गोप, कन्हैया पांडेय, भागीरथ मंडल, कमलकांत मंडल, राजन तुरी आदि मौजूद थे.