मिलन समारोह में दर्जनों शामिल

बेरमो फोटो जेपीजी 5-8 संबोधित करते बाबूलाल रविदास नावाडीह. नावाडीह के बोदरो व खरपिटो में बुधवार को मुखिया बाबूलाल रविदास ने मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान दर्जनों युवक उनके साथ शामिल हुए. श्री रविदास ने कहा कि 25 वर्षों में लालचंद महतो व जगरनाथ महतो कई बार विधायक बने. लेकिन दोनों ने जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:03 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 5-8 संबोधित करते बाबूलाल रविदास नावाडीह. नावाडीह के बोदरो व खरपिटो में बुधवार को मुखिया बाबूलाल रविदास ने मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान दर्जनों युवक उनके साथ शामिल हुए. श्री रविदास ने कहा कि 25 वर्षों में लालचंद महतो व जगरनाथ महतो कई बार विधायक बने. लेकिन दोनों ने जनता को ठगने का काम किया. लालचंद महतो ने ऊर्जा मंत्री रहते एक विद्युत सब स्टेशन का निर्माण नहीं करा पाये. वहीं वर्तमान विधायक जगरनाथ महतो के कार्यकाल में एक भी उद्योग धंधे नहीं लगे. दोनों नेताओं को इस बार जनता सबक सिखायेगी. मौके पर बोदरो में मंजू देवी, रेखा देवी, ममता देवी, किरण देवी, मालती देवी, पार्वती देवी, गंगा देवी, सोनी देवी, पूजा देवी, खरपिटो में शमशेर आलम के नेतृत्व में मिन्हाज अंसारी, सद्दाम अंसारी, अबुल कलाम, मकसूद, फिरोज, टिंकू महतो, गिरिजा पंडित, जानकी पंडित, पिंटू प्रजापति, सूरज कुमार आदि शामिल हुए. कार्यक्रम में फूलचंद किस्कू, सलार खान, ललित रविदास, एसके विश्वकर्मा, अशोक चौरसिया आदि उपस्थित थे.