ऑटो पलटने से चार घायल

चित्र परिचय: 16, 17 घायलगिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के पहाड़पुर के पास एक ऑटो पलट गया. घटना में चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि द्वारपहरी से एक ऑटो सवारी लेकर गिरिडीह आ रहा था. पहाड़पुर के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:08 PM

चित्र परिचय: 16, 17 घायलगिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के पहाड़पुर के पास एक ऑटो पलट गया. घटना में चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि द्वारपहरी से एक ऑटो सवारी लेकर गिरिडीह आ रहा था. पहाड़पुर के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलट गया. घटना में पनयडीह के एक ही परिवार के मो जैनूल, उसकी पत्नी कमवा खातून व बेटी सगूफी खातून के अलावा सेनादोनी निवासी कलेश्वर तुरी घायल हो गये.