घर ढहने से बेघर हुआ पीडि़त परिवार

गावां. प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के घाघरा गांव में गत माह बारिश के दौरान अब्दुल क्यूम का घर ढह गया था. अचानक घर ढहने से घर के अंदर रखे सामान भी बरबाद हो गया था. घर ढहने से परिवार के सदस्य एक छोटे से जीर्ण-शीर्ण बरामदे में रहने को विवश है. इधर ठंड बढ़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:05 PM

गावां. प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के घाघरा गांव में गत माह बारिश के दौरान अब्दुल क्यूम का घर ढह गया था. अचानक घर ढहने से घर के अंदर रखे सामान भी बरबाद हो गया था. घर ढहने से परिवार के सदस्य एक छोटे से जीर्ण-शीर्ण बरामदे में रहने को विवश है. इधर ठंड बढ़ने से पीडि़त परिवार को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. भुक्तभोगी ने कहा कि बीपीएल सूची में नाम रहने के बावजूद अभी तक सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली है. पीडि़त परिवार ने प्रशासन से सहयोग की गुहार लगायी है.