पंस की बैठक में आंगनबाड़ी भवन गिरने का मामला उठा

पीरटांड़ प्रखंड के रिसोर्स सेंटर में हुई पंस की बैठकसदस्यों ने धोती-साड़ी वितरित करने की भी मांग कीपीरटांड़. पीरटांड़ प्रखंड के रिसोर्स सेंटर में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने की. बैठक में नावाडीह की पंसस सीता देवी ने घोरबाद में बने आंगनबाड़ी भवन के गिरने का मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:05 PM

पीरटांड़ प्रखंड के रिसोर्स सेंटर में हुई पंस की बैठकसदस्यों ने धोती-साड़ी वितरित करने की भी मांग कीपीरटांड़. पीरटांड़ प्रखंड के रिसोर्स सेंटर में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने की. बैठक में नावाडीह की पंसस सीता देवी ने घोरबाद में बने आंगनबाड़ी भवन के गिरने का मामला उठाया. साथ ही परसबनी के मंझली देवी को हाथियों द्वारा घायल किये जाने और उसका समुचित इलाज करने का भी मामला सदस्यों ने प्रमुखता से उठाया. पंसस शमशेर जंगी ने सोना सोबरन योजना के तहत लाभुकों को धोती-साड़ी व लुंगी का मामला उठाते हुए दस दिन के अंदर धोती-साड़ी वितरित करने की मांग की. उप प्रमुख मदन मोहन सिंह ने विधवा सम्मान योजना के तहत अभी तक लाभुकों के बीच नि:शुल्क बकरी वितरण नहीं किये जाने की शिकायत की. बैठक में पिछले प्रस्तावों की भी समीक्षा की गयी. शमशेर जंगी ने आंगनबाड़ी केंद्र में बंट रहे रेडी टू इट योजना में एक्सपायरी पॉकेट का वितरण नहीं कराने की बात कही. कई सदस्यों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने का मामला भी उठाया. मौके पर शमशेर जंगी, नीलमुणि देवी, सीता देवी, शशिबाला देवी, बोरोनिका सोरेन, भुवनेश्वर किस्कू, विनोद कुमार, जीपीएस रामेश्वर महतो, बीइइओ भूपेंद्र सिंह चौधरी, कृषि पदाधिकारी सुनील सिंह, पवन कुमार गोस्वामी, अरविंद चंद्र राय, धनी नायक आदि मौजूद थे.