बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से भाई-बहन घायल

चिचाकी. बगोदर थाना क्षेत्र के कारी प्रहरी के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में महिला समेत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया़ घायलों में रंजीत साव व संगीता देवी दोनों राजगंज थाना क्षेत्र के श्री रामपुर निवासी बताये जा रहे है़ं बताया जाता है कि मोटरसाइकिल असंतुलित होने पर यह हादसा हुआ़ घायलों का प्रारंभिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:05 PM

चिचाकी. बगोदर थाना क्षेत्र के कारी प्रहरी के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में महिला समेत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया़ घायलों में रंजीत साव व संगीता देवी दोनों राजगंज थाना क्षेत्र के श्री रामपुर निवासी बताये जा रहे है़ं बताया जाता है कि मोटरसाइकिल असंतुलित होने पर यह हादसा हुआ़ घायलों का प्रारंभिक इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल कराया गया़ यहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उन्हें बोकारो भेज दिया. दोनों महिला-पुरुष आपस में भाई-बहन थे़