चोरी गयी साइकिलें बरामद, मामला दर्ज

नौनिहालों की सवारी पर चोरों की निगाहदो सौ से अधिक की चोरी की आशंकाघर एवं खेत से बरामदसाइकिल खरीदने वालों में हड़कंपतालाब में साइकिलें फेंकने की चर्चाचित्र परिचय : 33- बरामद साइकिल देवरी. गुप्त सूचना के आधार पर देवरी पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के देवरी गांव में छापेमारी कर प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:04 PM

नौनिहालों की सवारी पर चोरों की निगाहदो सौ से अधिक की चोरी की आशंकाघर एवं खेत से बरामदसाइकिल खरीदने वालों में हड़कंपतालाब में साइकिलें फेंकने की चर्चाचित्र परिचय : 33- बरामद साइकिल देवरी. गुप्त सूचना के आधार पर देवरी पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के देवरी गांव में छापेमारी कर प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सा केंद्र के पास से चोरी की गयी चार साइकिलों को बरामद कर लिया. मामले में देवरी पुलिस ने कांड संख्या 182/14 के तहत देवरी गांव के प्रकाश यादव, सिकंदर यादव, महादेव यादव एवं श्रीराम राय के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने इसकी पुष्टि की. छापेमारी रही कारगर : थाना प्रभारी ने बताया कि पशु चिकित्सा केंद्र देवरी के पास वितरण के लिए आवंटित साइकिलों में कुछ के बेची जाने की एक गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एसआइ उत्तम कुमार उपाध्याय को छापेमारी के लिए भेजा गया तो देवरी स्थित एक घर से एवं खेत से चार साइकिलें बरामद की गयीं. पिछले कई माह से यहां रखी गयी साइकिलों की चोरी जारी है. मिलीभगत से चोरी किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. बताया कि लगभग दो सौ साइकिलें चोरी कर बेची गयी हैं. इधर, छापेमारी के बाद चोरी की साइकिल खरीदने वालों में हड़कंप मच गया है. एक तालाब में साइकिल फेंक दिये जाने की चर्चा है.