40 रुपया किलो बिक रहा है आलू का बीज

कृषकों ने कहा : ये अच्छे दिन के संकेत नहींगांडेय. आलू की खेती करने वाले किसानों का इन दिनों पसीना निकल रहा है. यह पसीना खेतों में काम करने से नहीं वरन बाजारों में ऊंची कीमत पर आलू का बीज बिकने से निकल रहा है. गांडेय बाजार की बात करें तो इन दिनों क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:03 PM

कृषकों ने कहा : ये अच्छे दिन के संकेत नहींगांडेय. आलू की खेती करने वाले किसानों का इन दिनों पसीना निकल रहा है. यह पसीना खेतों में काम करने से नहीं वरन बाजारों में ऊंची कीमत पर आलू का बीज बिकने से निकल रहा है. गांडेय बाजार की बात करें तो इन दिनों क्षेत्र में आलू का बीज 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. कृषक आलू के बीज में बेतहाशा वृद्धि को ले सरकार व प्रशासन को कोस रहे हैं. किसान मो. अनवर ने कहा कि केंद्र में आने के बाद भाजपा के अच्छे दिन का नारा फेल हो गया है. डीजल- पेट्रोल के दाम घटाने के साथ-साथ सरकार को कृषकों के हित में जमाखोरों पर भी नकेल कसनी चाहिए. दिनेश वर्मा ने कहा कि बीज-खाद की मूल्य में वृद्धि से किसान हताश हैं. किसान रहमान मियां, मो. अजीज, मुकेश मंडल आदि ने केंद्र सरकार व प्रशासन से इस मामलों में पहल करने की मांग की है.