सहिया-सेविका को मिला सर्वे का प्रशिक्षण

गावां : गावां प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को सहायिका व सेविका को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें मुख्य रूप से बीडीओ मधु कुमारी उपस्थित थी.... प्रशिक्षण में सहायिका और सेविका को ओबीसी, एसटी-एससी सर्वेक्षण को लेकर भरे जा रहे बीसी वन और बीसी टू के फॉर्मेट की जानकारी दी गयी. बीडीओ मधु कुमारी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2020 3:03 AM

गावां : गावां प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को सहायिका व सेविका को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें मुख्य रूप से बीडीओ मधु कुमारी उपस्थित थी.

प्रशिक्षण में सहायिका और सेविका को ओबीसी, एसटी-एससी सर्वेक्षण को लेकर भरे जा रहे बीसी वन और बीसी टू के फॉर्मेट की जानकारी दी गयी. बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि फॉर्म भरने के दौरान सभी सहायिका और सेविका सावधानी बरतें. मौके पर अनीता कुमारी, आरती कुमारी, सोहरत सिद्दकी, राजदा खातून, संजू देवी, गुलशन आरा, आरती देवी समेत कई लोग थे.