बोलेरो व ट्रक में टक्कर, एक की मौत

राजधनवार : खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर धनवार थाना क्षेत्र के डोमायडीह में बुधवार देर शाम को बोलेरो पिकअप वाहन व ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में बोलेरो चालक मरकच्चो थाना के आरकोसा निवासी चंद्रदेव वर्मा (38) की मौके पर मौत हो गयी.... वहीं बोलेरो पर सवार टोकोटांड़ (बल्हारा) निवासी रवींद्र पंडित गंभीर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 3:10 AM

राजधनवार : खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर धनवार थाना क्षेत्र के डोमायडीह में बुधवार देर शाम को बोलेरो पिकअप वाहन व ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में बोलेरो चालक मरकच्चो थाना के आरकोसा निवासी चंद्रदेव वर्मा (38) की मौके पर मौत हो गयी.

वहीं बोलेरो पर सवार टोकोटांड़ (बल्हारा) निवासी रवींद्र पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे रेफरल हॉस्पिटल धनवार लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना पौने सात बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार चंद्रदेव वर्मा व रवींद्र पंडित बोलेरो पिकअप वाहन से बल्हारा से लौट रहे थे.
इसी बीच डोमायडीह के पास सामने से आ रही ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया. दुर्घटना के दौरान दोनों वाहन रोड पर आड़े-तिरछे हो जाने से रोड जाम हो गया है. सूचना पर धनवार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल हो अस्पताल भेजवाया. खबर पाकर मृतक व जख्मी के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे.