शाम ढलते ही खाखो नदी पुल के पास शराबियों का जमावड़ा

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के तीनकोनिया स्थित खाखो नदी पुल के पास शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा लगने लगता है. यहां पर बाइक व स्कूटी पर सवार होकर कुछ युवक शहर से पहुंचते हैं और शराब का सेवन करते हैं. इस दौरान ये युवक हंगामा भी करते हैं. शराबियों की इस करतूत से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2019 2:09 AM

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के तीनकोनिया स्थित खाखो नदी पुल के पास शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा लगने लगता है. यहां पर बाइक व स्कूटी पर सवार होकर कुछ युवक शहर से पहुंचते हैं और शराब का सेवन करते हैं. इस दौरान ये युवक हंगामा भी करते हैं.

शराबियों की इस करतूत से यहां के लोग खासे परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि खाखो नदी पुल के पास ही झरना स्थित है. इस झरने से मीठा पानी लगातार बहता रहता है. इस पानी को लेने के लिये आसपास के कई गांव के लोग पहुंचते हैं. सुबह से लेकर अंधेरा होने तक यहां पर पानी लेनेवालों की भीड़ भी रहती है. कई महिलाएं व बच्चियां भी यहां पानी लेने आती हैं. हाल के कुछ महीनों से इस स्थान पर शराबियों का जमावड़ा लगने से सभी की परेशानी बढ़गयी है.

अंधेरा होने के बाद कोई महिला या बच्ची झरना से पानी लेने नहीं जाना चाहती. लोगों ने बताया कि रात होने के बाद शराबी हंगामा करने लगते हैं. कुछ दिनों पूर्व शराबियों ने पुल के नीचे की सीढी की रेलिंग को भी तोड़ दिया. लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version