राज्य स्तरीय अनशन कार्यक्रम की तैयारी

खोरीमहुआ : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की जमुआ प्रखंड इकाई की बैठक शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुआ (कन्या) में हुई. अध्यक्षता नारायण दास व संचालन दीपक कुमार ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 अक्तूबर को राज्य स्तरीय अनशन कार्यक्रम में जमुआ से भारी संख्या में पारा शिक्षक भाग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 20, 2019 3:02 AM

खोरीमहुआ : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की जमुआ प्रखंड इकाई की बैठक शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुआ (कन्या) में हुई. अध्यक्षता नारायण दास व संचालन दीपक कुमार ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 अक्तूबर को राज्य स्तरीय अनशन कार्यक्रम में जमुआ से भारी संख्या में पारा शिक्षक भाग लेंगे.

वक्ताओं ने कहा कि सरकार अविलंब पारा शिक्षकों की नियमावली को पारित करे. अन्यथा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मौके पर बैजनाथ मंडल, शिवशंकर यादव, भागीरथ पंडित, पुनिचंद मंडल, प्रवीण कुमार, भागीरथ वर्मा, सौकत अंसारी, राजेश कुमार, मिथलेश वर्मा, कृष्णमूर्ति गिरि, दीपक पांडेय, दिलीप वर्मा, पवन सिन्हा, मंजू कुमारी, ज्योति वर्मा, नीलिमा वर्मा समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version