पति के खिलाफ प्रताड़ना की प्राथमिकी करायी

गिरिडीह : एक महिला ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटरूखा निवासी नीलम देवी (पति रौशन कुमार) ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. नीलम देवी ने कहा है कि 24 अप्रैल 2018 को उसका विवाह धनबाद जिले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 7, 2019 7:03 AM

गिरिडीह : एक महिला ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटरूखा निवासी नीलम देवी (पति रौशन कुमार) ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. नीलम देवी ने कहा है कि 24 अप्रैल 2018 को उसका विवाह धनबाद जिले के कुमारधुबी ओपी के शिबलीबाड़ी पूर्वी निवासी रौशन कुमार के साथ हुआ था.

शादी के बाद तीन माह बाद पति मायके से दो लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा. इसके बाद उसके पिता ने एक लाख रुपये उसके पति को दिये. कुछ दिन फिर उसे प्रताड़ित करने लगे़ इसी बीच उसके पति की नियुक्ति रेलवे में गुड्स गार्ड में हो गयी़
वह प. बंगाल के दमदम में कार्यरत है. इसी बीच पति ने घर आना और बातचीत बंद कर दी. उसके पति का नाजायज संबंध किसी लड़की से हो गया. इसे लेकर मैथन में हुई पंचायती में पति ने गलती मानकर मुझे ठीक से रखने का वादा किया़ लेकिन बाद में फिर उसका रवैया बदल गया़ उसके पिता एवं अन्य संबंधी उसके पति के पास दमदम गये तो उन्हें भी गाली-गलौज कर भगा दिया. निराश हो मायके चली आयी. वह आठ माह की गर्भवती है. पांच माह से मायके में रह रही है.

Next Article

Exit mobile version