हादसे में साइिकल सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

गिरिडीह : गिरिडीह-डुमरी पथ पर चमरखो व काला पत्थर के बीच सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक पीरटांड़ थाना इलाके के चंपानगर निवासी सोनू लाल मरांडी (39) है, जबकि घायल इसी गांव का जगदीश सोरेन है.... सोनूलाल दोपहर करीब 1.30 बजे साइकिल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 1:07 AM

गिरिडीह : गिरिडीह-डुमरी पथ पर चमरखो व काला पत्थर के बीच सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक पीरटांड़ थाना इलाके के चंपानगर निवासी सोनू लाल मरांडी (39) है, जबकि घायल इसी गांव का जगदीश सोरेन है.

सोनूलाल दोपहर करीब 1.30 बजे साइकिल पर गिरिडीह से चंपानगर जा रहा था, उसके साथ जगदीश सोरेन भी था. साइकिल जब चमरखो से आगे बढ़ी तो पीछे से आ रही पिकअप वैन ने पीछे से धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद पिकअप वैन को लेकर चालक भाग निकला. हालांकि, ग्रामीणों ने वाहन को खदेड़कर पकड़ लिया. इस बीच मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को मिली.

सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायल सोनूलाल व जगदीश को सदर अस्पताल भेजवाया. अस्पताल पहुंचते ही सोनूलाल ने दम तोड़ दिया. वहीं जब्त वाहन को लेकर पुलिस थाना आ गयी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी चोड़की देवी परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंची. अस्पताल में चोड़की शव से लिपटकर रोने लगी. कहा कि उसका पति मजदूरी करता था. पीरटांड़ प्रमुख सिकंदर हेंब्रम भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों का ढाढ़स बंधाया.