नक्सल प्रभावित झुमरापहाड़ में हेलीकॉप्टर से पहुंचे मतदानकर्मी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

।। नागेश्वर -गोमिया।। गोमिया : लोकसभा चुनाव को लेकर गोमिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतो मे,194 बूथो मे मतदान कराये जाने को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. 12 मई को 1 लाख 55 हजार मतदाता मतदान करेगे. पचमो पंचायत अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मे सुरक्षा के द्रष्टिकोण से उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र झुमरापहाड़ में जिला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 11, 2019 1:46 PM

।। नागेश्वर -गोमिया।।

गोमिया : लोकसभा चुनाव को लेकर गोमिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतो मे,194 बूथो मे मतदान कराये जाने को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. 12 मई को 1 लाख 55 हजार मतदाता मतदान करेगे. पचमो पंचायत अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मे सुरक्षा के द्रष्टिकोण से उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र झुमरापहाड़ में जिला प्रशासन के द्वारा बूथ नंबर 44 मे प्रात: बेला मे हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को इबीएम मशीन के साथ पहुंचाया गया.

बूथ मे झुमरा पहाड, बलथरवा,सुअर कटवा, बिहायी महुवा, मुर्गा टोला,जमनीजरा पहाडपूर गांव सहित आस पास क्षेत्र के मतदाता उत्तक्रमित मध्यविद्यालय झुमरा पहाड मे स्थापित बूथ मे मतदान करगें. गोमिया प्रखंड मे 194 बूथ है, जिसमे एक मात्र बूथ 44 नंबर है जो अति सवेंदनशील बूथ है, जो झुमरापहाड स्थित है.

उक्त जानकारी बीडीओ सह नोडल पदाधिकारी मोनी कुमारी व सीओ सह- सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ओम प्रकाश मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि अन्य बूथो मे भी पूर्ण रूप से तैयारी कर ली गयी है, पी-2 94 बूथ मे बीते दिन ही मतदान कर्मी बूथ मे पहुंच गये हैं. अन्य 100 बूथो मे आज मतदान कर्मी पहुच रहे हैं.
वही पी-2 जो 84 बूथ है, वो सभी बूथ मे मतदान करने के बाद रात्री मे संबधित कलस्टर के पास इवीएम मशीन को रखा जायेगा, जो दुसरे दिन 13 मई को,गोमिया मे पांच शखी बूथ, पांच आदर्श बूथ बोकारो स्ट्रांग रूम मे जमा किया जायेगा. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मे विशेषकर कर पारा मिलीट्री, जगुवार, सीआरपीए, जिला पुलिस बल पूरे क्षेत्र मे मतदान कराने के लिये मुस्तैद हैं.

Next Article

Exit mobile version