सीसीटीवी रखेगा नजर, होगी वीडियोग्राफी

अाज सुबह व शाम को निकाला जायेगा रामनवमी का अखाड़ा... गिरिडीह : रामनवमी को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों की तैनाती कर दी गयी है. शुक्रवार की सुबह से ही पदाधिकारियों को उनके प्रतिनियुक्त स्थानों पर भेजा गया. डीसी राजेश पाठक व एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 1:52 AM

अाज सुबह व शाम को निकाला जायेगा रामनवमी का अखाड़ा

गिरिडीह : रामनवमी को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों की तैनाती कर दी गयी है. शुक्रवार की सुबह से ही पदाधिकारियों को उनके प्रतिनियुक्त स्थानों पर भेजा गया. डीसी राजेश पाठक व एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर जिले भर में 350 दंडाधिकारियों के साथ इतने ही पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है.
वहीं पुलिस गश्ती दल व क्यूआरटी की अलग से व्यवस्था की गयी है. पूरे जिले में नजर रखने के लिये जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. वहीं बगोदर-सरिया, जमुआ, डुमरी व खोरीमहुआ में भी अनुमंडलस्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. डीसी-एसपी ने सभी अनुमंडल के एसडीएम-एसडीपीओ के अलावा डीएसपी, सीओ, बीडीओ को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है. वहीं जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. जबकि शहरी इलाके में अखाड़ा के समय ड्रोन कैमरा की भी व्यवस्था की गयी है. अखाड़ा की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी.
शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा का जायजा
शुक्रवार के सुबह से ही एसडीएम के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था व अखाड़ा की तैयारी का जायजा लिया. शहरी इलाके में एसडीएम राजेश प्रजापति, एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, डीएसपी संतोष कुमार मिश्र, संदीप सुमन समदर्शी के साथ नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो, यातायात थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने व्यवस्था की जानकारी ली. इधर, प्रशिक्षु आइपीएस नाथू सिंह मीणा व मुफस्सिल पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर ने भी जवानों के साथ इलाके का जायजा लिया.
इधर, शुक्रवार की शाम को मौलाना आजाद चौक के पास आरएपी के जवानों ने मॉक ड्रिल किया. पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में जवानों ने बताया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में किस तरह से उपद्रवियों से निबटना है. इस क्रम में उपद्रवियों को कैसे पहले समझाना है, कैसे चेतावनी देनी है, कब आंसू गैस का गोला छोड़ना है, किस परिस्थिति में लाठी चार्ज करना है.