एसडीओ ने छात्रों को बताया मतदान का महत्व

गिरिडीह/राजधनवार : स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को खोरीमहुआ एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में प्लस टू उच्च विद्यालय धनवार, वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा व उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरखांगो में मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने वाद-विवाद के दौरान मतदान की जरूरत व महत्व पर विचार रखे. प्लस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 4, 2019 1:05 AM

गिरिडीह/राजधनवार : स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को खोरीमहुआ एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में प्लस टू उच्च विद्यालय धनवार, वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा व उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरखांगो में मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने वाद-विवाद के दौरान मतदान की जरूरत व महत्व पर विचार रखे.

प्लस टू उवि धनवार में कार्यशाला के दौरान सही उत्तर देने वाले वेदांत, शंकर, अनवरी खातून, राधिका सत्यम आलोक आदि कई विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर बीपीओ दिलीप साहू, प्रधानाध्यापक केडी दास, शिक्षक एम महतो, पी प्रकाश, टी यादव आदि मौजूद थे.

मतदाता जागरूकता को ले बाइक रैली : हीरोडीह. जमुआ प्रखंड क्षेत्र के झारखंडधाम परिसर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली निकाली गयी. नेतृत्व बीडीओ बिनोद कर्मकार ने किया. रैली में प्रशासनिक पदाधिकारी, प्रखंड कर्मी, समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभायी.
पिंडरसोत चौक पर बीडीओ बिनोद कर्मकार ने ग्रामीणों को संबोधित किया़ मौके पर सीओ रामबालक प्रसाद, कृषि पदाधिकारी जय प्रकाश शर्मा, बीपीओ हीरो महतो, कनीय अभियंता शशांक सौरभ, बीपीआरओ रवि शंकर पासवान, संतोष वर्मा, अमित प्रसाद वर्मा, मुखिया कमरुद्दीन अंसारी, एसएम नारायण पंडित, नंद किशोर वर्मा, मुस्लिम अंसारी, नागो सिंह, स्वछ भारत मिशन के अमित वर्मा, जेइ सोनू कुमार, शशांक कुमार, प्रमोद शर्मा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version