छह माह तक पिता का शव घर में रखा तंत्र-मंत्र से जीवित करने की कोशिश
गिरिडीह : तंत्-मंत्र के सहारे छह माह से मृत पिता को जीवित करने के प्रयास का मामला शनिवार की शाम प्रकाश में आया. घटना शहर के मकतपुर स्थित इंदिरा कॉलोनी की है. सूचना पर नगर पुलिस ने आरोपी पुत्र प्रशांत कुमार सिन्हा (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि प्रशांत के […]
गिरिडीह : तंत्-मंत्र के सहारे छह माह से मृत पिता को जीवित करने के प्रयास का मामला शनिवार की शाम प्रकाश में आया. घटना शहर के मकतपुर स्थित इंदिरा कॉलोनी की है. सूचना पर नगर पुलिस ने आरोपी पुत्र प्रशांत कुमार सिन्हा (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि प्रशांत के पिता विश्वनाथ प्रसाद (75 वर्ष) पेशे से प्राइवेट ट्यूटर थे.
गत जनवरी माह में उनकी तबीयत खराब होने पर प्रशांत उन्हें इलाज कराने चेन्नई ले गया. जहां इलाज के दौरान अप्रैल-मई माह के बीच उनकी मौत हो गयी थी. इसके बाद अंतिम संस्कार करने की बजाय प्रशांत शव को लेकर घर आ गया और एक कमरे में रख दिया. यहां शव पर विभिन्न केमिकल का लेप चढ़ाया गया और बर्फ की सिल्ली में शव को रख तंत्र विद्या से पिता को पुर्नजीवित करने का प्रयास करने लगा.
ऐसे हुआ खुलासा
विश्वनाथ की मौत की भनक पड़ोसियों को भी नहीं थी. शनिवार की शाम प्रशांत अपनी मां अन्नू व दो बहनें ममता सिन्हा व शशिकला सिन्हा की बेरहमी से पिटाई करने लगा. पड़ोसियों ने प्रशांत को रोका और कुछ लोग इस क्रम में घर के अंदर दाखिल हुए, तो देखा कि कमरे में लाश पड़ी है. लोगों ने जब पूछताछ की तो प्रशांत ने बताया कि यह शव उनके पिता की है. इसके बाद मामले की सूचना नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम को दी गयी. सूचना पर नगर पुलिस पहुंची और प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया.
- शहर के मकतपुर इंदिरा कॉलोनी की घटना, आरोपी युवक पुलिस हिरासत में
- तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए ले गया था चेन्नई
- छह माह पहले ही वहां इलाज के दौरान हो गयी थी मौत
