बगोदर प्रखंड में घुसे हाथी, दहशत में ग्रामीण
बगोदर : हजारीबाग जिले में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में प्रवेश कर गया है. शुक्रवार को ही हाथियों का झुंड विष्णुगढ़ इलाके से होते हुए बगोदर प्रखंड में आया है. झुंड में एक दर्जन से अधिक हाथी हैं. प्रखंड के क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद हाथियों का […]
बगोदर : हजारीबाग जिले में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में प्रवेश कर गया है. शुक्रवार को ही हाथियों का झुंड विष्णुगढ़ इलाके से होते हुए बगोदर प्रखंड में आया है. झुंड में एक दर्जन से अधिक हाथी हैं. प्रखंड के क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद हाथियों का झुंड अटका के लक्षीबागी जंगल में देखा जा रहा है.
शुक्रवार की सुबह हाथियों ने इस इलाके के किसान राणा प्रताप के खेत में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा एक अन्य किसान के खेत में लगे अरहर की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. किसान राणा प्रताप ने बताया कि विष्णुगढ़ के इलाके से करीब 10 से 12 की संख्या हाथियों का झुंड शुक्रवार की सुबह अटका-लक्षीबागी के जंगलों में प्रवेश किया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है.
बता दें कि इससे पहले जुलाई माह में हाथियों ने प्रखंड क्षेत्र में उत्पात मचाया था. उस दौरान हाथियों ने देवराड़ीह पंचायत के धवईया गांव निवासी कार्तिक महतो को हाथियों ने कुचल कर मार दिया था.
वहीं उसी गांव के अशोक शर्मा, विनोद शर्मा व गौरी देवी तो अड़वारा पंचायत के लुकुइया गांव निवासी रूपलाल मरांडी, विशुन मरांडी, शिकारी हांसदा, फूलचंद सोरेन वा लोकनाथ महतो की फसलों को नुकसान पहुंचाया था. इधर, वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात में विभाग हाथियों के झुंड इलाके से खदेड़ेगा.
