सर्वाधिक गरम रहा गुरुवार

आसमान से बरस रही आग, मॉनसून का इंतजार... गिरिडीह : ज्येष्ठ माह में गरमी चरम पर रहती है. सूर्य आग उगलता है और लोगों की परेशानी भी बढ़ती है, लेकिन इस बार ज्येष्ठ का महीना कुछ ज्यादा ही तपा हुआ है. ज्येष्ठ माह में आसमान से आग बरस रही है. पारा रोज चढ़ता जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2014 7:02 AM

आसमान से बरस रही आग, मॉनसून का इंतजार

गिरिडीह : ज्येष्ठ माह में गरमी चरम पर रहती है. सूर्य आग उगलता है और लोगों की परेशानी भी बढ़ती है, लेकिन इस बार ज्येष्ठ का महीना कुछ ज्यादा ही तपा हुआ है. ज्येष्ठ माह में आसमान से आग बरस रही है. पारा रोज चढ़ता जा रहा है. गुरुवार को तो गरमी ने हाल के वर्ष के पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया और पारा 47 के पार पहुंच गया. गरमी चरम पर पहुंची तो लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है.

सुबह नौ बजे के बाद से ही लोग घर में दुबक जा रहे हैं. दोपहर में तो सड़कें सुनसान हो जा रही है. शाम छह बजे के बाद ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है. सूरज की तपिश और उमस के कारण घर के अंदर भी लोग बेचैन हैं. पंखा व कूलर की हवा भी लोगों को राहत नहीं दे रही है. उस पर बिजली कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है. इन सबों के बीच मॉनसून की देरी ने भी लोगों को परेशान कर दिया है. लोग अब मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं.